नई दिल्ली, जुलाई 3 -- चित्तौड़गढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। राजस्थान और चित्तौड़गढ़ में बॉडीबिल्डिंग के चर्चित नाम, "मिस्टर राजस्थान" का खिताब जीत चुके जय किशन लोठ उर्फ जैकी (42) ने अपने ही जिम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब एक्सरसाइज के लिए लोग 'वॉरियर फिटनेस जिम' पहुंचे, तो वहां का नज़ारा देख उनके होश उड़ गए। जिम के अंदर जैकी का शव फंदे से लटक रहा था। हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। एएसआई मदनलाल जगत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि शव छत से लगे हुक में रस्सी से लटका हुआ मिला। प्रारंभिक जांच में कहीं कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मौत के कारण अभी साफ नहीं हैं। जैकी का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और कॉल डिटेल्स व मैसेज की जांच की जा रही है। मिस्टर...