गोरखपुर, जून 2 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। संस्कार भारती की महानगर इकाई एवं अपना गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सिविल लाइंस स्थित निपाल क्लब में एक शाम देश के वीरों के नाम काव्य संध्या का आयोजन किया गया। कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों में जोश भर दिया। युवा शायर वसीम मज़हर की प्रस्तुति, चलो अब सिर पर अपने हम तिरंगा बांध कर निकलें, हमें हिन्दोस्तां की सरहदें आवाज़ देती हैं को वाहवाही मिली। युवा कवयित्री प्रतिभा गुप्ता की प्रस्तुति सारे धर्मों से ऊपर जिनको धरती मां प्यारी है, एक सरहद पर मरने वाला सौ बेटों पर भारी है को लोगों ने सराहा। इसी क्रम में डॉ. सत्यम्वदा शर्मा और डॉ.सरिता सिंह की प्रस्तुति को वाहवाही मिली। डॉ.सरिता सिंह की प्रस्तुति, पहलगाम में जिसने सिंदूर मिटाया था, उसको जड़ से मिटायेंगे ने लोगों में जोश भरा। इसी ...