नई दिल्ली, जून 20 -- कर्नाटक की राजनीति में एक कथित ऑडियो क्लिप के वायरल होने से भूचाल आ गया है। अलंद से कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल कथित ऑडियो क्लिप में राजीव गांधी हाउसिंग कॉरपोरेशन से जुड़े अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। वायरल ऑडियो में बीआर पाटिल आरोप लगा रहे हैं कि योजना के तहत घर केवल उन्हें ही दिए गए हैं, जिन्होंने रिश्वत दी है। उन्होंने अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों के अनुशंसा पत्रों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। इंडिया टुडे के अनुसार, बीआर पाटिल और हाउसिंग मंत्री जमीर अहमद खान के निजी सहायक सरफराज खान के बीच की यह ऑडियो बताई जा रही है। ऑडियो में पाटिल कहते हैं, ''जिसने भी पैसे दिए, उसे घर मिल गए, क्या यह व्यापार है?'' वह कहते हैं कि हाउसिंग कॉरपोरेशन ने उनके द्वारा की गई सिफारिशों को नजरअंदाज कर दिया और पैसे देने वा...