शिवपुरी, जून 19 -- मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में तेरहवीं कार्यक्रम में भोजन करने के बाद करीब 100 ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई। बीमार लोगों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। उल्टी दस्त की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें गांव पहुंचीं और उपचार शुरू किया गया। जानकारी के अनुसार करैरा तहसील के छीरारी गांव के रहने वाले कमल सिंह गुर्जर गांव के मंदिर में भगत थे और झाड़फूंक से लोगों की सहायता करते थे। हाल ही में उनका देहांत हो गया था। उनके पुत्र जसरथ गुर्जर ने तेरहवीं का आयोजन किया, जिसमें छीरारी और पास के सिद्धपुरा गांव के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए थे। भोजन करने के बाद बुधवार रात से ही ग्रामीणों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। गुरुवार सुबह तक 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार ओम प्रकाश तिवारी मौके पर पह...