निज प्रतिनिधि, जून 24 -- बिहार के समस्तीपुर जिले में नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 7 मई को 10 करोड़ के आभूषण और 15 लाख नकदी की हुई लूट में पुलिस ने मां-बेटी समेत पांच और अपराधियों को दबोचा है। उसके पास से लूट के 447 ग्राम सोने के आभूषण, लूट की बाइक, पिस्टल व गोली बरामद किए गए हैं। सोमवार को एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता में बताया कि एसटीएफ, डीआईयू व नगर पुलिस की संयुक्त कारवाई में सभी को गिरफ्तार किया गया है। बरामद सोना की कीमत करीब 45 लाख रुपये बतायी जा रही है। गिरफ्तार बदमाशों में मोहनपुर थाना क्षेत्र के विनगामा निवासी व वर्तमान में नगर थाना के काशीपुर निवासी अशेश्वर प्रसाद राय के पुत्र दीपक कुमार उर्फ दीपक मुंशी, कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी व वर्तमान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आद...