हल्द्वानी, दिसम्बर 7 -- हल्द्वानी। खनस्यूं में शनिवार रात एसटीएफ की टीम पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि जिसने तस्करी की सूचना दी थी, उसी ने दबिश के लिए गांव पहुंची टीम पर फायरिंग करवा दी। बताया जा रहा है कि तस्करी में सूचना देने वाला खुद भी शामिल था। हालांकि पुलिस इस मामले की सच्चाई शीघ्र सामने लाने को गहन जांच कर रही है। पुलिस के एक विश्वसनीय अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस को एसटीएफ की विंग एएनटीएफ टीम ने दबिश की सूचना दी थी। रात को टीम खनस्यूं को रवाना हुई। जिसमें एक दरोगा समेत कुल पांच लोग शामिल थे। बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना के अनुसार टीम ने ऐन मौके पर बताए गए जगह पर जैसे ही दबिश दी तो यहां से एक तस्कर हाथ चढ़ गया। जब अन्य तस्करों ने देखा कि वह पकड़े जाएंगे...