नई दिल्ली, फरवरी 28 -- चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच बारिश के चलते धुल गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एंट्री कर गई है। तमाम क्रिकेट फैन्स के मन में सवाल है कि क्या अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है? अगर देखा जाए तो इस सवाल का जवाब नहीं होगा। अफगानिस्तान की टीम के लिए अभी भी एक धुंधली सी उम्मीद बची हुई है। हालांकि अफगानिस्तान की इस उम्मीद का सहारा भी वही इंग्लैंड टीम है, जिसे उसने हराकर बाहर का रास्ता दिखाया है। कैसे होगा संभवइंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को टूर्नामेंट का 11वां मैच खेला जाएगा। अफगानिस्तान की टीम चाहेगी कि इंग्लैंड इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह से हरा दे। हालांकि दक्षिण अफ्रीका जिस तरह की क्रिकेट खेल रही है, उसे देखते हुए ऐसा संभव...