इंदौर, जून 9 -- 17 दिन बाद इंदौर कपल केस में नया ट्विस्ट आया है। इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी हनीमून के लिए मेघालय गए। इस बीच दोनों लापता हो गए। बाद में राजा की लाश पुलिस को मिली वहीं उनकी पत्नी सोनम गायब थीं। अब सोनम को पुलिस ने यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सोनम ने खुद घरवालों को फोन करके अपनी लोकेशन बताई। इस केस में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन 17 दिनों में इस केस में कई मोड़ आए। हम इस केस की पूरी टाइमलाइन बता रहे हैं। 11 मई 2025: राजा रघुवंशी और सोनम की शादी मध्यप्रदेश के शादी इंदौर में धूमधाम से हुई। यह लव-कम-अरेंज्ड मैरिज थी, जिसकी योजना कई महीनों से चल रही थी। 20 मई 2025: राजा और सोनम हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग रवाना हुए। शुरुआत में उन्होंने कश्मीर जाने की योजना बनाई थी, लेकिन पहलगाम...