नई दिल्ली, जून 20 -- स्टांप एवं पंजीयन विभाग में बड़े पैमाने पर हुए तबादलों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रद्द कर दिया है। इसके बाद विभाग के मंत्री रवींद्र जायसवाल ने सफाई दी कि उनके ही शिकायत पर ऐसा किया गया है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रवींद्र जायसवाल पर निशाना साधा है। एक चैनल को दी जा रही रवींद्र जायसवाल की सफाई का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने यहां तक कहा कि जिसको नहीं मिला हिस्सा, वह सुना रहा किस्सा। अखिलेश ने कहा कि सच तो ये है कि कई मंत्रियों ने ट्रांसफ़र की फ़ाइल की 'फ़ीस' नहीं मिलने पर फ़ाइल लौटा दी है। सुना तो ये था कि इंजन ईंधन की माँग करता है पर यहाँ तो डिब्बा तक अपने ईंधन के जुगाड़ में लगा है। अखिलेश ने कहा कि जिसको ट्रांसफ़र में नहीं मिला हिस्सा, वही राज़ खो...