देवरिया, मार्च 12 -- सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के उसरा बाजार में तीन दिन पूर्व हुए चोरी की घटना का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया। घटना किसी और ने नहीं, बल्कि जिसको घर की रखवाली की जिम्मेदारी दी गई थी, उसने ही किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। सुरौली थाना क्षेत्र के उसरा बाजार निवासी दिनेश यादव का देवरिया रुद्रपुर मार्ग पर स्थित उसरा बाजार में घर है। दिनेश यादव के तीन पुत्रों में दो पुत्र बाहर रहते हैं। छोटा पुत्र पंकज यादव घर पर रहते हैं। दिनेश यादव के आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के लिए पुत्र पंकज माता पिता को लेकर मुंबई चले गए थे। मकान की जिम्मेदारी एक अपने पूर्व किराएदार को दिया था। इस बीच चोरों ने मकान खंगाल दिया। इस ...