नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी को "मुस्लिम आयुक्त" बताने वाले विवादास्पद बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तीखा हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि जिसको उसके दल ने खारिज कर दिया हो, वह संवैधानिक पदों को सुशोभित कर चुके अधिकारी के बारे में मुंह न खोले, उसी में उसकी इज्जत है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भाजपा सांसद दुबे पर तंज कसते हुए कहा कि जिसको उसी के तथाकथित अपने दल ने यह कहकर ख़ारिज कर दिया हो कि उसका विचार व्यक्तिगत है और इस लायक नहीं कि उसकी पुष्टि या समर्थन किया जाए, वह सांविधानिक पद पर सेवाएं दे चुके एक सेवानिवृत्त उच्चाधिकारी के बारे में मुंह न खोले, उसी में उ...