रामपुर, सितम्बर 9 -- रामपुर। रामपुर के नए मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) पद पर तैनाती से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। शासन ने बागपत की एसीएमओ डॉ. दीपा सिंह को रामपुर भेजा है, जबकि उन पर भ्रष्टाचार और अनैतिक कृत्यों जैसे संगीन आरोप साबित होने के बाद बागपत डीएम ने हाल ही में उनके निलंबन की संस्तुति की थी। ऐसे में शासन से उन्हें यहां भेजने पर स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक हरकत में आ गया है। अभी तक सीएमओ का प्रभार डीटीओ डॉ. सत्यप्रकाश के पास था। सोमवार को शासन से जारी सूची के अनुसार बागपत में एसीएमओ डॉ. दीपा सिंह को रामपुर का सीएमओ बना दिया गया। डॉ. दीपा सिंह के खिलाफ बागपत में बीते दिनों जांच चली थी। जांच में एसीएमओ रहते हुए उन पर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग परीक्षण जैसे जघन्य अपराधों के आरोप साबित हुए थे। इसके बाद बागपत की डीएम अस्मिता ल...