नोएडा, जनवरी 30 -- नोएडा में एक व्यक्ति को सोशल मीडिया के जरिए 35 साल पहले बिछड़ा भाई मिल गया। कुवैत जाने के बाद से उसका परिवार से संपर्क खत्म हो चुका था। अब फरवरी में वह भारत आने वाला है। इससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। विद्या देवी वोहरा मूलरूप से पंजाब के लुधियाना जिले के जर्ग कस्बे की रहने वाली हैं। उनके पांच बेटे हैं। घर की स्थित ज्यादा अच्छी नहीं होने की वजह से वर्ष 1983 में उनका सबसे बड़ा बेटा प्रेम कुमार वोहरा कुवैत चला गया। इसके एक वर्ष बाद 1984 में विद्या देवी वोहरा अपने अन्य बच्चों के साथ नोएडा आकर रहने लगी। कुवैत गए प्रेम कुमार वोहरा के भाई प्रदीप वोहरा ने बताया कि करीब 35 वर्ष पहले संपर्क के लिए मोबाइल आदि नहीं थे। केवल लैंडलाइन फोन से ही बातें होती थीं। वर्ष 1990 में कुवैत पर इराक ने हमला कर दिया था। इसमें उनके भाई का ...