मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- बिहार के पूर्वी चंपारण पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ राज्य मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत की गयी है। पूर्वी चंपारण जिला के कुंडवा चैनपुर थाना के जटवलिया गांव बुजुर्ग कपिलदेव दुबे के घर पर 13 अप्रैल की रात लूटपाट व बम विस्फोट के मामले में पुलिस ने उन्हें व उनकी पत्नी मालती देवी को ही आरोपित बना दिया है। पुलिस पर आरोप है कि कपिलदेव दुबे की ओर से प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और पुलिस ने अपने मन से पीड़ित को ही आरोपित बना दिया। वरीय अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्यशैली के विरुद्ध बिहार राज्य और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में अलग-अलग याचिका दाखिल की है। याचिका दाखिल करने में कानूनी सहायता दे रहे मानवाधिकार मामले के...