बागेश्वर, जून 23 -- गरुड़, संवाददाता। सोशल मीडिया पर जिन सुरों ने करोड़ों दिलों को छुआ, उन्हीं सुरों की साधिका लोक गायिका कमला देवी आज अपने घर की छत के लिए मदद की गुहार लगा रही हैं। उत्तराखंड की इस लोक गायिका के गीतों को करोड़ों दर्शकों ने ऑनलाइन सुना और सराहा भी, लेकिन विडंबना यह है कि वही कमला देवी अब एक अदद छत के लिए हाथ जोड़े खड़ी हैं। चार दिन पहले आई तेज आंधी में उनके घर की छत उड़ गई, मगर सिस्टम अब तक 'सरकारी प्रक्रिया में उलझा हुआ है। बागेश्वर जनपद की गरुड़ तहसील के लखनी गांव निवासी कमला देवी उत्तराखंड की प्रसिद्ध राजुला-मालूशाही लोक विधा की पारंपरिक गायिका हैं। आर्थिक रूप से कमजोर कमला देवी का घर पहले ही जर्जर हालत में था। बीते दिनों आंधी से उसकी छत उड़ गई, जिससे वह अब क्षतिग्रस्त मकान के एक कमरे में जैसे-तैसे रह रही हैं। उन्होंने ...