छपरा, अप्रैल 24 -- दाउदपुर(मांझी)। प्रखंड के कोहड़ा गांव स्थित पीरे तरीकत बाबूजान खां संजर के मजार पर बुधवार की शाम को 15 वें सलाना उर्स व जलसे का आयोजन धूमधाम से किया गया। शुभारंभ में संजर साहब के मजार पर चादरपोशी की गई। बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण व अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। वहीं रात में उर्से संजरी कांफ्रेंस का आयोजन हुआ। तकरीर पढ़ते हुए मौलानाओं ने कहा कि इस्लाम कभी नफरत नही सिखाता बल्कि पूरी दुनिया को मोहब्बत का पैगाम देता है। जिसके अंदर इंसानियत और सबके लिए मोहब्बत है, वही सच्चा व अल्लाह का नेक बंदा है। जो इंसान इन चीजों पर गौर करता है, वो जाति व मजहब से ऊपर उठकर दुनिया में मशहूर हो जाता है। इस दौरान मौलाना नेसार मिस्वाही, मौलाना तुफैल कादरी, कारी रहमतुल्लाह, शायर सलीम नबीना, अनवर देहलवी आदि ने भी अपने-अपने तकरीर, नात व शेर पेश...