लखीमपुरखीरी, अप्रैल 10 -- पाउडर बेंच रहे एक युवक की पिटाई कर उसकी कार क्षतिग्रत कर दी गई। पीड़ित ने कोतवाली पहुंच शिकायत की तो उसकी कार खड़ी करा ली गई। जिसे लेकर युवक कोतवाली के चक्कर लगा रहा है कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शहर के मोहल्ला श्यामलाल पुरवा निवासी बबलू खान का कहना है कि वह दिव्यांशी पाउडर को बेचने का कार्य करता है और मूल रूप से आगरा का रहने वाला है। पाउडर बेंचते उसकी गोला के मोहल्ला मुन्नूगंज निवासी युवकों से जान पहचान हो गई। बबलू का कहना है कि इन लोगों ने एक अप्रैल को फोन कर दोपहर 12 बजे विकास चौराहा बुलाया। जब वह वहां गया तो वहां से खुटार रोड जंगल चलने को कहा। कहा कि उन्हें जरूरी काम है। वह उन्हें जंगल के पास छोड़ कर कार मोड़ने लगा। आरोप है कि तभी उक्त लोगों ने मारपीट कर उसकी कार के शीशे तोड़ डाले और उसे जान से मारने की कोशिश क...