भोपाल, जून 27 -- मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ एक युवक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में खास बात यह है कि FIR कराने वाला युवक वही है, जो दो दिन पहले मदद मांगने के लिए खुद पटवारी के पास पहुंचा था। उसने गांव के सरपंच पति और उसके बेटे पर राशन पर्ची को लेकर हुए विवाद में मारपीट करने और कथित तौर पर मानव मल खिलाने का आरोप लगाया था। साथ ही कहा था कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके बाद पटवारी ने उसकी मदद करने के लिए उसी वक्त कलेक्टर को फोन लगाया था और इस मामले में एक्शन लेने को कहा था। हालांकि अब वह युवक अपने आरोप से पलट गया है और उसने पटवारी के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी है। युवक का कहना है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने ही उसे बाइक दिलाने और आर्थिक मदद देने का लालच देते हुए झूठा आरोप लगाने के ...