संवाददाता, अगस्त 25 -- Doctor's Husband Kidnapping Case: यूपी के गोरखपुर में सरकारी महिला डॉक्टर के पति और एक हॉस्पिटल के संचालक अशोक जायसवाल के अपहरण की साजिश उनके ही पड़ोसी ने व्यापार में हुए घाटे की भरपाई करने के लिए रची थी। मुख्य आरोपित कमालुद्दीन को रिमांड पर लेकर पूछताछ में यह अहम जानकारी सामने आई है। पता चला है कि अशोक जायसवाल के पड़ोसी ने उनके मकान में सराफा का दुकान खोला था। बाईपास निर्माण में दुकान टूट गई उसका घाटा तो हुआ ही, वह कर्जदार भी हो गया था। घाटे की भरपाई के साथ कर्ज चुकाने का उसने अशोक जायसवाल का अपहरण कराया था। इसमें अपने दो परिचितों का इस्तेमाल किया था और उन लोगों ने कमालुद्दीन गैंग को इसके लिए भाड़े पर लिया था। पुलिस तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कमालुद्दीन ने पूछताछ में बताया कि पादरी बाजार मे...