बिहारशरीफ, अक्टूबर 23 -- जिसकी भावनाएं पवित्र होती हैं, वही सुंदर-कृष्णनंदनी भागवत कथा में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह की दिखायी गयी झांकी नूरसराय के ककड़िया गांव में सात दिवसीय कार्यक्रम फोटो : नूरसराय कथा-नूरसराय के ककड़िया गांव में बुधवार की शाम झांकी प्रस्तुत करते कलाकार। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के ककड़िया गांव के देवी स्थान में श्रीमद् भागवत कथा वाचन के छठे दिन बुधवार की शाम श्री कृष्ण-रुक्मिणी विवाह की झांकी प्रस्तुत की गयी। श्रद्धालु एकटक इस अद्भूत नजारे को देखते रहे। कथा व्यास किशोरी कृष्णनंदनी ने विवाह का प्रसंग सुनाया और कहा कि जिसकी भावनाएं पवित्र होती है, वही सुंदर है। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण का प्रथम विवाह विदर्भ देश की राजकुमारी रुक्मिणी के साथ हुआ। रुक्मिणी साक्षात लक्ष्मी हैं और नारायण से दूर नहीं रह सकतीं। कलाकारों की ...