देवरिया, अगस्त 22 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बरहज रजिस्ट्री कार्यलय में एक ऐसे व्यक्ति की भूमि बैनामा होने का प्रकरण सामने आया है जो डेढ़ महीने से घर से गायब है और थाने इसकी गुसुदगी दर्ज है। मामला 31 जुलाई का है। ग्राम नेतवार निवासी जगतपाल पांडेय ने उपनिबंधक को प्रतिवेदन देकर बताया है कि उनका भतीजा अशोक पांडेय पुत्र स्व शुभ नारायण पांडेय डेढ़ माह से गायब है। मदनपुर थाने में इसकी गुमसुदगी भी दर्ज है। आज तक उनका पता नही चल पाया है। जबकि 31 जुलाई 2025 को उनके नाम की 29 डिसमिल जमीन गोरखपुर जनपद के गोला तहसील निवासी प्रियंका देवी पत्नी पवन के नाम बैनामा हो गई है। भूस्वामी की जगह दूसरे व्यक्ति को खड़ाकर रजिस्ट्री कराई गई है। इस पूरे प्रकरण की जांच कराकर गलत तरीके से बैनामा कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इसमें राजस्व की भी चोरी ह...