अररिया, मई 3 -- अररिया, निज संवाददाता। सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि बिहार में सबसे पहले नीतीश कुमार ने जाति जनगणना कर ऐतिहासिक किया है। आज देश के अन्य राज्य भी इस कार्य को कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जाति जनगणना को पूरे देश में कराने का फैसला लिया है। सांसद ने कहा कि जाति गणना से ये चिह्नित हो पाएगा कि किस जाति की कितनी जनसंख्या है और आर्थिक और सामाजिक स्थिति कैसी है। उस अनुपात में जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी। इससे शोषितों और वंचितों को उनका वाजिब हक मिल सकेगा।सांसद ने कहा कि देश की मौजूदा सरकार देश के हितों और मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध है।कांग्रेस की सरकार आज तक जाति जनगणना का विरोध किया है।एक बार भी जनगणना में उन्होंने जाति जनगणना को शामिल नहीं किया। यह उसका सबसे बड़ा प्रमाण है आजादी के बाद पहल...