पटना, मई 29 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर आज पटना आ रहे हैं। बीजेपी समेत एनडीए में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है। पटना से लेकर शाहाबाद तक मोदी के स्वागत में सजकर तैयार है। नरेंद्र मोदी के स्वागत में बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल गायक बन गए। मीडिया के साथ बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने अमिताभ बच्चन की फिल्म का गाना गाकर अपनी खुशी का इजहार किया। गुरवार को पीएम के स्वागत की तैयारी को लेकर दिलीप जायसवाल बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरा पटना पलकें बिछा कर अपने पीएम के स्वागत के लिए तैयार है। लाखों की संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए सड़कों पर खड़े मिलेंगे। पीएम के रोड शो की जानकारी देते हुए कहा कि उनके अभिवादन में कोई कमी नहीं रहेगी। आज सवेरे से मेरे मन में एक गाना चल रहा है। जिसका मुझे था इंतजार, जिसके लिए दिल थ...