हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 23 -- बिहार में जल्द ही सीटों और अन्य चुनावी रणनीति के लिए इंडिया गठबंधन की बैठक होगी। वर्तमान में महागठबंधन के तहत जिला समन्वय समिति की बैठक चल रही है। बिहार विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन सभी 243 सीटों पर मजबूती के साथ लड़ेगी। ये बातें शुक्रवार को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने विधायक आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियां जनता को भाजपा-जदयू के शासन से मुक्त कराएगी। उन्होंने दावा किया कि बिहार की बहुत सी पार्टियां इंडिया गठबंधन से जुड़कर सत्ता बदलने की तैयारी में है। दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर कोई तकरार नहीं है। पूर्व के चुनाव में जिन पार्टियों का स्ट्राइक रेट जैसा रहा है, उसी के अनुसार से सीटें भी मिल जाएंगी। वहीं,...