बिजनौर, अक्टूबर 15 -- पूर्व परिवहन मंत्री व एमएलसी अशोक कटारिया ने कहा कि सबसे राजनैतिक पार्टी जनसामान्य की पार्टी है। जिसका कोई साथी नहीं भाजपा उसकी सारथी बनकर काम करती है। रामोरूपपुर में बालकल्याण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में लायब्रेरी के उद्घाटन में मुख्य वक्ता के रूप में उन्होंने यह बात कही। बुधवार को गांव रामोरूपपुर में बाल कल्याण विद्या मंदिर में 25 लाख की लागत से निर्मित लायब्रेरी के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस लायब्रेरी की स्थापना से क्षेत्र के नई पीढ़ी के छात्रों एव युवाओं के प्रगति के मार्ग प्रशस्त होंगे। उन्होंने क्षेत्र वासियों व भाजपा के सभी मंडल अध्यक्षों से कहा कि वह गांव व स्थान का चयन कर उन्हें बताए लायब्रेरी वह बनवाएंगे। केंद्र एवं प्रदेश की सरकार में युवाओं, महिलाओं व सम्पूर्ण जनमानस के हित के काम किये जा ...