पटना, अगस्त 3 -- शहर के हृदयस्थल डाकबंगला चौराहे पर आइकॉनिक रोटरी क्लॉक टावर का लोकार्पण नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार द्वारा रविवार को किया। इंग्लैंड में निर्मित टॉवर की घड़ियां जीपीएस आधारित तकनीक से संचालित हैं और 24 घंटे सटीक समय बताएंगी। रोटरी क्लब ऑफ पाटलिपुत्रा ने अपनी स्वर्ण जयंती पर पटना को नई पहचान दिलाई है। क्लब की इमिडिएट पास्ट प्रेसिडेंट स्वाति मोदी ने इसे रोटरी के मूल्यों, दृष्टिकोण और विचारधारा का सार्वजनिक प्रतिनिधित्व है। इस परियोजना को सफल बनाने में रोटेरियन नवीन गुप्ता, पास्ट प्रेसिडेंट वीणा जैन,अशोक अग्रवाल समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई है। क्लब प्रेसिडेंट रोटेरियन संजय भरतिया ने इसे बिहार-झारखंड का पहला रोटरी क्लॉक टावर है, जिसमें यातायात पुलिस के लिए स्थायी व्यवस्था भी की गई है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के...