बलिया, दिसम्बर 5 -- बलिया, संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्त ने जनपद के 23 संस्कृत विद्यालयों को नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा है कि संस्कृत विद्यालयों व महाविद्यालयों पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन माध्यम से छात्रवृत्ति आवंटन के लिए संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा अपलोड करने के निर्देश दिये गये थे। हालांकि इसके बाद भी कई स्कूलों के द्वारा निर्धारित समय पर डाटा उपलब्ध नहीं कराया गया है। नाराज जिविन ने मास्टर डाटा वेबसाइट पर अपलोड नहीं करने वाले स्कूलों को मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उन्होंने जिन स्कूलों को नोटिस जारी किया है उनमें श्री भीरूग यादव संउमावि रहिलापाली,भगवती देवी संउमावि जमुई, ज्ञानकुंज संउमावि वंशीबाजार, कठघरा, स्वामी विवेकानन्द संउमावि पुरुषोत्तमपट्टी, पार्वती देवी संआमावि सिकन्...