पीलीभीत, नवम्बर 28 -- पीलीभीत। डीआईओएस राजीव कुमार ने ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई बेहतर करने के निर्देश दिए। कालेज भवन की रंगाई पुताई समय के अंदर कराने को कहा गया। भारत सरकार की ओर माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ स्कूल-कालेजों को पीएम श्री का दर्जा मिला हुआ है। इस दर्जे के तहत स्कूलों को मदद दी जा रही है, जिससे विभिन्न प्रकार के शैक्षिक कार्य कराए जाते हैं। डीआईओएस राजीव कुमार ने सबसे पहले ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज पहुंचे। उन्होंने मुख्य भवन का निरीक्षण किया। इसके बाद कालेज परिसर के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई बेहतर करने की हिदायत दी। पार्क के कार्य को समय के अंदर पूरा कराने को कहा गया। उन्होंने निर्देश दिए कि कालेज भवन की रंगाई पुताई का कार्य शुरू कराया जाए, जि...