बलिया, सितम्बर 22 -- बलिया। सुदिष्ट बाबा इंका सुदिष्टपुरी रानीगंज के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक पांडेय के समर्थन में चल रहा धरना चौथे दिन सोमवार को भी जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि आठ सितम्बर को उनके साथ हुई घटना सुनियोजित है। मोबाइल आदि को छीन लेना बेहद निंदनीय है और इस मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है। उनका कहना था कि कुछ दिनों पहले एक आडियों के वॉयरल होने से नाराज होकर डॉ. पांडेय का उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर राजेश कुमार मिश्र, शैलेश कुमार सिंह, डॉ. उमाशंकर सिंह, जयप्रकाश पांडेय, अनूप कुमार तिवारी, बालेश्वर सिंह, जयशंकर सिंह, शिवशंकर वर्मा, रविशंकर पांडेय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...