बागपत, नवम्बर 4 -- जिवाना गुलियान गांव के किसान हरेंद्र पुत्र भंवरसिंह ने अपने घर पर मंगलवार से अनशन शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि मलकपुर शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र बी गांव में स्थापित है। केंद्र पर कम किसान जुड़े होने की वजह से कई-कई दिन में तोल होती है और गन्ने का उठान नहीं होता। इससे किसानों को असुविधा होती है। किसानों ने बॉन्ड किनौनी मिल के ट्रैकिंग पर स्थानांतरित करने की मांग की गई है। किनौनी मिल प्रबंधन भी उनका गन्ना लेने को तैयार है। गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को भी शिकायत कर चुके है। समस्या का समाधान नहीं होने पर अनशन शुरू कर दिया। पांच दिन तक अनशन व धरना दिया जाएगा। समस्या का समाधान नहीं होने पर आगे की रणनीति पर कार्य करेंगे। लोकंद्र, अमरेश, सत्यम, राजेंद्र, संजीव, विनोद, मोहन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...