रांची, अप्रैल 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों से प्रतिनियोजित शिक्षकों की सूची मांगी है। शिक्षकों का नाम और वे स्कूलों में कब से प्रतिनियोजित हैं इसकी जानकारी देनी है। साथ ही, शिक्षकों का प्रतिनियोजन किसके आदेश से हुआ है और वे कितने समय से प्रतिनियोजन में हैं यह भी बताना होगा। जिलों को एक सप्ताह में इसकी जानकारी हार्ड और सॉफ्ट कॉपी में देनी होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया है। जिन स्कूलों में ज्यादा शिक्षक होंगे या फिर जिस मूल विद्यालय के स्कूल जहां शिक्षकों की कमी है वहां शिक्षक भेजे जा सकेंगे। प्रतिनियोजन में यह भी देखा जाएगा कि जिस मूल विद्यालय से शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया गया है वहां संबंधित विषय के शिक्षक की कमी तो...