देहरादून, जून 27 -- देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी भूमि में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए जिलों में शीघ्र अभियान शुरू किया जाएगा। गंगा सहित अन्य नदियों के किनारे हुए अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने अधिकारियों को मजबूत मैकेनिज्म बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री आवास में शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक में सीएम धामी ने सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटाने की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण रोकने और अवैध बिक्री को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए। जिला स्तर पर सिंचाई, लोक निर्माण, वन विभाग, राजस्व विभाग की टीम बनाकर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाए जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे हटाने के लिए पहले ही कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश जारी क...