लखनऊ, जुलाई 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने 9 जुलाई को होने वाले प्रदेश भर में 37 करोड़ पौधारोपण के लिए आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया है। सभी नोडल अधिकारी मंगलवार को अपने-अपने जिलों में पहुंच जाएंगे और तैयारियों की समीक्षा करते हुए पौधारोपण कराएंगे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक नोडल अधिकारी मंगलवार को जिला वृक्षारोपण समिति के साथ बैठक कर लक्ष्य के मुताबिक पौधारोपण कराने पर चर्चा करेंगे। पौधे की संबंधित विभागों से आपूर्ति की भी जानकारी प्राप्त करेंगे। पौधारोपण प्रात: 6 से शाम 6 बजे तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...