पटना, जून 15 -- तबादला के लिए जिलों को भेजी गई एक लाख 30 हजार शिक्षकों की सूची में से लगभग 80 प्रतिशत शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया गया है, हालांकि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षकों को यह 20 तारीख को ही दिख पाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक अब शिक्षा विभाग के मुख्यालय स्तर से जिलावार समीक्षा होगी। इस दौरान देखा जाएगा कि जिस स्कूल में विषय के हिसाब से शिक्षकों की कमी थी, वहां संबंधित शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया गया है या नहीं। तबादले में किसी तरह की त्रुटि रहने की स्थिति में इसमें सुधार भी किया जाएगा। जिन शिक्षकों का तबादला किया गया है, उन्हें 20 जून को तबादला पत्र मिल जाएगा। इसके बाद 23 जून से 30 जून तक नव पदस्थापित स्कूल में शिक्षक योगदान देंगे। इसके पहले 23 मई को शिक्षा विभाग ने एक लाख 30 हजार शिक्षकों तबादला कर जिला आवंटित किया था। कहा...