पटना, नवम्बर 21 -- पिछले दिनों अंतरजिला तबादला किए गए 27 हजार 171 शिक्षकों की 31 दिसंबर तक स्कूलों में तैनाती हो जाएगी। ई शिक्षा कोष पोर्टल पर इन शिक्षकों से 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक पांच-पांच प्रखंडों का विकल्प लिया जाएगा। इसके बाद 10 से 15 दिसंबर तक प्रखंड आवंटन होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर से मार्गदर्शिका जारी किया है। विधानसभा चुनाव के पहले प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को अंतरजिला तबादला के लिए ई शिक्षा कोष पोर्टल पर आवेदन लिया गया था। स्थानांतरण के लिए 41 हजार 684 शिक्षकों ने तीन-तीन जिलों का विकल्प दिया था। इनमें 24 हजार 732 शिक्षकों को विकल्प वाला जिला आवंटित हो गया था। जिन शिक्षकों को मांगे गए जिलों में कोई नहीं मिला तो फिर अन्य तीन जिलों का विकल्प के साथ आवेदन मांगा ग...