नई दिल्ली, मार्च 10 -- प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आठ वर्ष पूरे होने पर अपनी उपलब्धियां आम लोगों तक पहुंचाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सभी मंत्रियों, जिलों के प्रभारी बनाए गए मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे 25 मार्च को अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं और वहां सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं। इस दौरान उन्हें केंद्र सरकार व राज्य सरकार के ताजा बजट की खूबियों को भी जनता को बताने के साथ ही महाकुम्भ की सफलता भी लोगों तक पहुंचाने को कहा गया है। प्रदेश कैबिनेट की बैठक के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में पूरे मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इसमें मंत्रियों ने महाकुम्भ की अपार सफलता के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी। बैठक में अपने सभी सहयोगी मंत्रि...