भागलपुर, फरवरी 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम शुक्रवार को एकदिवसीय संवाद कार्यक्रम के तहत टाउन हॉल में विकास मित्रों से रूबरू हुए। कार्यक्रम में जिले के सभी नियोजित 297 विकास मित्र उपस्थित रहे। मंत्री द्वारा वर्तमान में संचालित सभी विभागीय योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। मंत्री ने कहा, संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में आपकी अहम भूमिका है। उन्होंने सभी जिला मुख्यालयों में सावित्री बाई फूले बालिका छात्रावास खोलने के लिए कैबिनेट से मिली स्वीकृति के बारे में अवगत कराया। विकास मित्रों को विकास की एक अहम कड़ी के रूप में चिह्नित करते हुए वर्तमान में चल रही आवास प्लस, 2024 योजना के सर्वेक्षण में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार के सभी पात्र लाभार्थियों को शाम...