पटना, दिसम्बर 24 -- उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि विभिन्न जिलों में बन रहे खादी मॉल के निर्माण में तेजी लाएं। ताकि, ये सभी खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों के प्रचार-प्रसार का प्रभावी केंद्र बन सके। डॉ. जायसवाल बुधवार को विभाग के सभागार में हस्तकरघा एवं रेशम उद्योग, खादी ग्रामोद्योग तथा उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान से संबंधित प्रगति की समीक्षा बैठक की। पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये। मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि विभाग में रिक्त पदों के विरुद्ध शीघ्र अधियाचना भेजें। ताकि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में आ रही प्रशासनिक बाधाओं को दूर किया जा सके। उन्होंने बिहार एम्पोरियम के आधुनिकीकरण एवं उसके स्वरूप में सुधार पर भी विशेष जोर दिया गया, ताकि राज्य के उत्पादों को बेहतर ब्रांडिंग...