रांची, जुलाई 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बिहार चुनाव के मद्देनजर राज्य पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों में इंटर स्टेट व इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाने का निर्देश दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव व श्रावणी मेले के मद्देनजर शराब के अवैध कारोबार, मादक पदार्थों की तस्करी पर भी लगाम कसने का आदेश पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी व रेंज डीआईजी को दिया है। डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर आईजी अभियान डॉ माइकल राज ने आदेश दिया है कि सभी डीआईजी अपने अधीन के एसपी से समन्वय स्थापित कर चेक पोस्ट को प्रभावी कराएं। पुलिस मुख्यायल ने अंदेशा जताया है कि अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्र के सभी मार्गों जहां अवैध शराब, मादक पदार्थ की तस्करी संभावित है, उन्हें विशेष योजना बनाक...