रांची, अक्टूबर 31 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि झारखंड में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इस पर चिंता जताते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि राज्य के जिलों को क्राइम डिस्ट्रिक्ट बनने से बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। मरांडी ने आरोप लगाया कि पाकुड़ जिले के सोलागढ़िया गांव में कांग्रेस नेता बेलाल शेख और उनके सहयोगी जियाउल पगला पर पत्थर खदान के मुंशी पर गोली चलाने का आरोप है। उन्होंने कहा कि सौभाग्य से मुंशी की जान बच गई, लेकिन हमले से दो दिन पहले उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। मरांडी के अनुसार, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन कथित राजनीतिक दबाव में उन्हें छोड़ दिया गया और गिरफ्तारी का रिकॉर्ड भी संदिग्ध रूप से...