रांची, नवम्बर 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सड़क सुरक्षा के निर्देशों के अनुपालन को लेकर गुरुवार को सड़क सुरक्षा कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीआईजी धनंजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रक्षेत्रीय आईजी/क्षेत्रीय डीआईजी एवं सभी जिलों के एसपी के साथ सड़क सुरक्षा के संबंध में और पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुपालन के सबंध में व्यापक रूप से चर्चा की। बैठक के क्रम में सड़क दुर्घटना, दुर्घटना उपरांत मृत्यु व जख्मी तथा हिट एंड रन के संबंध में माहवार विवेचना की गयी। सभी जिलों के एसपी को ब्लैक स्पॉट पर विगत एक वर्ष में सड़क दुर्घटनाओं की सभी बिंदुओं पर समीक्षा करने, जिन जिलों में ब्लैक स्पॉट के कारण ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही हैं, विशेषकर उन जिलों में दुर्घटना रोकने हेतु सार्थक प्रयास करने का निर्...