देहरादून, सितम्बर 28 -- प्राइमरी शिक्षकों के वेतन विसंगति को लेकर चार महीने से जिलों से सूचना मांगी जा रही है, लेकिन निदेशालय तक विभागीय अधिकारी सूचना ही नहीं दे रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने एक बार फिर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर जल्द सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग के सहायक अध्यापक(प्राथमिक) पद पर छठे वेतनमान की वजह से चयन और पदोन्नत वेतनमान में विसंगतियों की शिकायत सामने आई थीं। इसमें 4600 ग्रेड वेतनमान के साक्षेप न्यूनतम वेतनमान को लेकर वेतन विसंगति का मामला शिक्षक लगातार उठाते आ रहे हैं। बीते 17 मई को भी प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों को पत्र जारी किया था। इसमें प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों से ऐसे शिक्षकों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई थी। चार महीने बाद भी सूचना निदेशा...