लखनऊ, जुलाई 31 -- यूपी की सड़कें अब और मजबूत होंगी। उन पर बिछाई जाने वाली बिटुमिनस कंक्रीट की लेयर की मोटाई बढ़ा दी गई है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने प्रदेश के प्रमुख जिला मार्गों और अन्य जिला मार्गों के नवीनीकरण कार्यों में बिटुमिनस कंक्रीट (बीसी) की मोटाई अब 30 एमएम करने का आदेश जारी कर दिया। अब तक इन मार्गों पर बीसी की मोटाई 25 एमएम रखी जा रही थी। पीडब्ल्यूडी द्वारा यह निर्णय मोर्थ (सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय) और आईआरसी (भारतीय सड़क कांग्रेस) की विशिष्टियों के अनुसार लिया गया है। इनमें स्पष्ट किया गया है कि बीसी की न्यूनतम मोटाई 30 एमएम होनी चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए इस साल 23 जनवरी को मुख्यालय में आयोजित उच्च स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक में बीसी की मोटाई बढ़ाकर 30 एमएम करने की सिफारिश की गई थी, जिसे अब विभाग ने स...