लखनऊ, फरवरी 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग की नई टीम बनाने के लिए प्रभारी प्रदेश के जिलों का दौरा करेंगे। कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने बीते दिनों यूपी कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग को भंग कर दिया था। सोमवार को यूपी प्रभारी निवर्तमान प्रदेश अध्यक्षों और जिला-शहर अध्यक्षों से मुलाकात करने पहुंचे थे। कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी प्रभारी रूबी खान, पश्चिमी यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रभारी महमूद खान व पूर्वी यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रभारी शिवली मंजूर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे। निर्वतमान पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद उन्होंने बताया कि यूपी कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग को फिर से गठित करने के लिए इमरान प्रतापगढ़ी ने 'स...