संभल, जुलाई 21 -- जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 40 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) समेत 67 संविदा एएनएम-स्टाफ का गैर जनपद स्थानांतरण हुआ है। स्थानांतरण होने के बाद रिलीव होने के लिए रोजाना सीएचओ और स्वास्थ्यकर्मी सीएमओ कार्यालय में पहुंच रहे हैं। जिले में 282 आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं। इसके सापेक्ष इन आरोग्य मंदिरों पर 212 सीएचओ की तैनाती हैं। इनके तैनात होने से ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। पिछले दिनों मिशन निदेशक ने प्रदेश भर में तैनात सीएचओ समेत अन्य संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का गैर जनपद स्थानांतरण का आदेश जारी किया था। इसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े 40 सीएचओ समेत 67 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सीएचओ और स्वास्थ्य कर्मियों को रिलीव करना शुरू कर द...