महाराजगंज, नवम्बर 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले से 40 किसानों का दल जवाहर लाल नेहरू कृषि विवि जबलपुर मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुआ है। ये किसान उन्नतशील खेती-बाड़ी और उज्जवल भविष्य बनाए जाने के लिए उप्र मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत आगामी सात नवंबर तक प्रशिक्षित होंगे। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने किसानों के दल को जबलपुर रवाना किया। कृषक दल कृषि जबलपुर विश्वद्यालय से श्री अन्न (मिलेट्स) के खेती की नवीनत्म तकनीकी जानकारी प्राप्त करेंगे। मिलेट्स के बनने वाले खाद्य पदार्थ के प्रोसेंसिंग प्लांट का भ्रमण एवं उनके उत्पाद तैयार किए जाने का गुर सीखेंगे। कृषको को कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें कृषि विभाग से 20 प्रसार अधिकारी एवं कर्मचारी भी प्रशिक्षित होकर जनपद के कृषकों को उन्नत खेती क...