कोडरमा, मई 31 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कोडरमा जिले को साइंस में दूसरा और कॉमर्स में छठा स्थान मिला है। इस साल जिले से कुल 3005 परीक्षार्थिंयों ने परीक्षा दी थी। इसमें साइंस से 2572 और कॉमर्स से 433 विद्यार्थी शामिल थे। इस बार की परीक्षा में कुल 2651 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें साइंस से पास होनेवाले विद्यार्थियों की संख्या 2237 और कॉमर्स से पास होनेवाले विद्यार्थियों की संख्या 414 है। साइंस में कुल मिलाकर 86.97 और कॉमर्स में 95.61 फीसदी बच्चों ने सफलता पायी है। इस बार साइंस और कॉमर्स में मिलाकर 2203 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी से सफलता अर्जित की। साइंस में 1919 और कॉमर्स में 284 विद्यार्थी शामिल हैं। जिले में द्वितीय श्रेणी से पास होनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या 448 है। इसमें साइंस में 318 और कॉमर्स में...