गाज़ियाबाद, जनवरी 30 -- गाजियाबाद। प्रदेश के वृद्धाश्रमों में रहने वाले बुजुर्गों को प्रदेश सरकार ने महाकुम्भ में स्नान कराने का बीड़ा उठाया है। जिले से 24 बुजुर्गों को 14 फरवरी को ले जाया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित वृद्ध आश्रमों से कुल 6,500 बुजुर्गों को महाकुम्भ ले जाकर संगम में स्नान कराया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा बजट पास कर कैलेंडर के अनुसार विभिन्न तिथियों में नागरिकों को बस से प्रयागराज ले जाया जाएगा। प्रदेश सरकार की ओर से सभी जिलों से सूची भी मांगी गई थी। इसमें वृद्धजनों की देखभाल के लिए जिले स्तर से नोडल अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है। निर्देश के बाद गाजियाबाद समाज कल्याण विभाग द्वारा सूची तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजी गई है। इन सभी लोगों को बस द्वारा ले जाया जाएगा। समाज कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि...