सिमडेगा, अप्रैल 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। हज में जाने वाले हाजियों के सुविधा के लिए पूरा सहयोग अल-फलाह सोसायटी के सम्मानित सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है। शनिवार को सीएस डॉ रामदेव पासवान को ज्ञापन देकर हाजियों को दिया जाने वाले वैक्सीन समय से उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। बताया गया कि 22 अप्रैल को सदर अस्पताल के हाल में दिन के दस बजे से वैक्सीन लगाया जाएगा। मेडिकल कार्य के लिए एक डाक्टर एवं नर्स उपलब्ध रहेगें। ज्ञापन सौंपने वालो में सोसायटी के अध्यक्ष खुबैब शाहिद और पूर्व वार्ड पार्ष अजीमुल्लाह अंसारी उपस्थित थे। बताया गया कि इस वर्ष जिले से 18 हाजियो का जत्था सिमडेगा जिले से कोलकाता होते हुए साउदी अरब जाएगें। हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों में हाजी मो फारूक, आशिया फारूक, मोहम्मद असलम अंसारी, नेइमा खातून, मोहम्मद मजहर हुसैन, नरगि...