सीतामढ़ी, सितम्बर 9 -- सीतामढ़ी। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीजीपी के निर्देश पर जिले में पांच वर्षों से अधिक समय से जमे 2018 बैच के दारोगा को एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण किए जाने के बाद सोमवार को एसपी ने सभी को विरमित कर दिया है। साथ ही सभी दारोगा को आदेश दिया है कि विरमित आदेश प्राप्ति के 24 घंटे अंदर अपने नवपदस्थापना वाले जिले में योगदान कर शीघ्र रिपोर्ट करेंगे। मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों से सीतामढ़ी के लिए स्थानांतरित कई दारोगा सोमवार को पुलिस केन्द्र में अपना योगदान दिया है। वहीं देर रात नवपदस्थापित दारोगा का आने का सिलसिला जारी है। एसपी अमित रंजन ने बताया कि सीतामढ़ी पुलिस बल के लिए दूसरे जिले से दारोगा का आना शुरु हो गया है। देर रात तक सभी दारोगा के योगदान करने की संभावना है। मंगलवार को इन थानों में थानेदार के पद रिक...